|
पतंजलि ग्रामोद्योग न्यास (पी० जी० एन०) (Trust Profile)
|
नैतिक, सामजिक व् आर्थिक रूप से देश के करोड़ो ग्रामीणो के उत्थान हेतु इस ट्रस्ट की स्थापना 5 जनवरी 2011 को की गयी। ग्रामीणो के जीवन एंव स्वास्थ्य के साथ साथ आर्थिक उन्नति में सहभागिता के लिए ग्रामोद्योग को एक साधन के रूप में प्रयोग करना, इसी उद्देश्य के साथ गाँव में उपलब्ध धन, मानव तथा अन्य संसाधनो के प्रयोग द्वारा ग्राम स्तर पर ग्रामोद्योग की स्थापना करना एंव पारस्परिक ज्ञान, कला एंव कौशल को एक उद्योग के रूप परिवर्तित करना है। पतंजलि ग्रामोद्योग का प्रमुख लक्ष्य गरीबी उन्मूलन व् ग्रामीणो के आर्थिक व् सामाजिक स्तर को बेहतर बनाना तथा ग्रामीणो के बीच आपसी सहयोग एंव एकता सहयोग स्थापित करना तथा समान उद्देश्य वाली अन्य संस्थाओं / ट्रस्टो के सहयोग से स्वदेशी उत्पादनों का बाजार विकसित करना। ग्रामोद्योग का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों का क्रय एंव विक्रय, विनिमय सहयोग, कच्चे माल का संग्रह तथा आधुनिक साधन सामग्री की व्यवस्था आदि करना।
पशुपालन को सम्पूर्ण व्यवसाय के रूप में अपनाकर ग्रामीणो की आर्थिक प्रगति के साथ-साथ देश में गौ-वंश की रक्षा करने हेतु ट्रस्ट की और से पशु पोषण एंव स्वास्थ्य प्रभाग की शुरुआत की गयी है। दूध देने वाले पशुओं को शास्त्रेक्त ( वैज्ञानिक ) एंव संतुलित पशु आहार ( ऐसा पशु आहार जो स्थानीय पशु की जरुरत पूरी कर सके ) के साथ फीड सप्लीमेंट (जड़ी बूटी युक्त कैल्शियम आदि ) तथा पशुओं की आयुर्वेदिक दवाइयों को उपलब्ध कराना है।
पतंजलि ग्रामोद्योग के सभी उत्पाद उच्च एंव श्रेष्ठ गुणवत्ता युक्त तो बनाये ही गये हैं साथ ही उचित मूल्य पर उपलब्ध किये गए हैं, जिससे पशुपालक अच्छा दूध उत्पादन ले सके और पशु भी स्वस्थ रहे जिससे पशु पालकों / कृषकों की आर्थिक उन्नति के साथ साथ हमारा कृषि प्रधान देश भी समृद्ध होगा।
|
|
|
|
|
|
|